राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ

भास्कर समाचार सेवा

छतारी! कस्बा स्थित सेंठ रामानन्द मंगलसैन महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात शिविर का शुभारंभ सामुदायिक भवन मौहल्ला शिवपुरी में महाविद्यालय के सचिव मंगलसैन गुप्ता, निर्देशक डॉ गौरव वाष्र्णेय कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार, मुख्य अनुशासन अधिकारी डी.डी.सागर ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित करके फीता काटकर किया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने मौहल्ला शिवपुरी में स्थित प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण रामलीला मैदान सामुदायिक भवन की साफ सफाई की और लोगों को साफ सफाई का महत्व समझाया। इस मौके पर अभिनय वाष्र्णेय, प्रिंस शर्मा,यश गौड़, संदीप, नेहा, आरती,अन्जुम,अरीवा, दुर्गेश, प्रिया, प्रज्ञा, आदि छात्र छात्रा उपस्थित रहे।