न्यू लेसर की फुटबॉल टीम ने महाराष्ट्र को पछाड़ खिताब जीता

भास्कर समाचार सेवा
सिकंद्राबाद। मथुरा में खेले गए फुटबॉल मैच में नगर की न्यूज़ लेंसर कान्वेंट स्कूल की फुटबॉल टीम ने महाराष्ट्र की टीम को हराकर खिताब जीता जिले में स्कूल का नाम रोशन किया ।
नगर की न्यू लेंसर कॉन्वेंट स्कूल की टीम ने मथुरा के हरीश राघव स्कूल में आयोजित इंडियन पेसिफिक स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वाधान में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट मैं महाराष्ट्र की टीम को हराकर प्रथम स्थान पर रहकर खिताब अपने नाम किया कोच अभिषेक सिंह ने बताया कि स्पर्धा में बुलंदशहर ,मथुरा, प्रयागराज, तेलंगाना, महाराष्ट्र ,की टीम ने भाग लिया था । मुकाबला 28 से 30 तारीख के बीच हुआ जिसमें न्यू लेंसर कि फुटबॉल टीम ने प्रतिद्वंदी महाराष्ट्र की टीम को हराकर प्रथम स्थान पाकर व खिताब जीतकर नगर व अपने स्कूल जिले का नाम रोशन किया। फुटबॉल मैच जीतने पर स्कूल की उप प्रधानाचार्य वृंदा शर्मा ने सभी खिलाड़ियों व कोच को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।