
भास्कर समाचार सेवा
सिकंद्राबाद। सरकार द्वारा पुलिस विभाग में प्रमोशन प्रक्रिया के चलते कोतवाली में तैनात एसएसआई निशान सिंह को निरीक्षक पद के लिये प्रोन्नति मिली व कास्थ्य वाड़ा चौकी पर तैनात मोहम्मद गुफरान को सब इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन किया गया सीओ ने दोनों के कंधे पर स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं।
सरकार द्वारा विभागीय प्रमोशन के चलते कोतवाली में तैनात एसएसआई निशान सिंह को निरीक्षक पद के लिए प्रो 19 प्रौन्नति किया गया। साथ ही कास्थ्यवाड़ा पर स्थित मोहम्मद गुफरान को सब इंस्पेक्टर पद पर प्रौन्नति किया गया। आपको बता दें कि निशान सिंह पिछले 6 माह से कोतवाली में एसएसआई पद पर तैनात हैं वह मूल रूप से हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं वह 1998 में मेरठ से सिपाही भर्ती हुए थे वह अपनी कार्यशैली व मृदुल भाषा के लिए जाने जाते हैं। वही कास्थ्यवाड़ा चौकी पर मोहम्मद गुफरान को उप निरीक्षक पद के लिए प्रौन्नति किया गया। उन्होंने बताया कि वह 1989 में पुलिस में भर्ती हुए थे । प्रोन्नति पाने पर सीओ विकास प्रताप सिंह व कोतवाल पर भारी राजपाल तोमर ने दोनों के कंधे पर स्टाल लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।