
भास्कर समाचार सेवा
सिकंद्राबाद। 28 जनवरी को विधायक के नेतृत्व में स्पार्क मिंडा फाउंडेशन द्वारा नगर के शगुन मैरिज होम में दिव्यांगजनो के लिए अंगों के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें डॉक्टरों द्वारा निरीक्षण के बाद 182 पात्रों का रजिस्ट्रेशन किया गया था जिसमे फाउंडेशन द्वारा वैशाखी, कैलीपर, कृत्रिम हाथ, पैर ,व्हीलचेयर, स्टिक, वॉकर ,कान की मशीन, व यूडीआईडी पंजीकरण रोजगार उद्यमिता के अवसर व कौशल विकास सुविधाओं के लिए निशुल्क कैंप लगाया गया था इसी के चलते विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने अपने निवासी एसडीएम कॉलोनी से पात्र दिव्यांगजनों को उपकरण उपलब्ध कराने के लिए बस द्वारा स्पार्क मिंडा फाउंडेशन नोएडा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें 182 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे । विधायक लक्ष्मीराज ने बताया कि स्पार्क मिंडा फाउंडेशन की ओर से दिव्य जन सेवा केंद्र का आयोजन किया गया था जिसमें विधानसभा के दिव्यांग जनों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था स्पार्क मिंडा फाउंडेशन की ओर से बताया गया कि कैंप में 182 दिव्यांगों ने अपना पंजीकरण कराया जिसमें उन सभी दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग के लिए नोएडा बुलाया गया है वहां उन्हें उपकरण दिए जाएंगे।