बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बना है – संजीव त्यागी

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर। सरकार द्वारा पेश किए गए बजट देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इससे गरीब वर्ग को राहत मिलेगी नए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे । पूर्व महानगर मंत्री संजीव त्यागी ने वित्त मंत्री और भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट के दूरगामी परिणाम होंगे टैक्स सीमाएं बढ जाने से आम लोगों को राहत और उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एवं सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा भविष्य की सरकार मैं भी जनकल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार देश को आगे बढ़ाने एवं रक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में और गरीबों को हर प्रकार की सहायता देने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा विकास के लिए आय की भी आवश्यकता होती है ।लेकिन आम आदमी की भलाई ग्राहक सबसे पहले है ।भाजपा नेता संजीव त्यागी ने कहा कि सरकार ने चुनावों को ध्यान में रखकर नहीं जनहित को प्राथमिकता देते हुए बजट प्रस्तुत किया है। संजीव त्यागी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछड़ी जाति आरक्षण होते ही निकाय चुनाव शीघ्र कराए जाएंगे। जिसमें भारतीय जनता पार्टी सबसे अधिक सीटें जितेगी और केंद्र व प्रदेश सरकारें मिलकर निकाय क्षेत्रों में चहुमुखी विकास और नगरों को समस्या से मुक्त तथा ग्रामीण क्षेत्रों को भी नई सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य करेंगी इसी उद्देश्य से पार्टी ने मंत्रियों को प्रभार देते हुए उत्तरदायित्व की जिम्मेदारी भी सौंप दी है जिसके नतीजे धरातल पर जल्द ही दिखाई देंगे सरकार ईमानदारी से समाज के हर वर्ग को उनकी भागीदारी देना सुनिश्चित करना चाहती है इसीलिए चुनाव में पूर्व पिछड़ा वर्ग आरक्षण लागू करने का फैसला सरकार ने लिया उन्होंने बताया कि देश को एक कोने से दूसरे कोने तक जोड़ने के लिए हाईवे निर्माण रेलवे लाइन विस्तार के कार्य को तेजी से चलाया जा रहा है महानगरों में लोगों की सुविधा के लिए मेट्रो जैसी परियोजनाओं को तेजी से बढ़ाया जा रहा है उससे भी विकास में तेज गति मिलेगी सरकार के सामने अनेक प्राकर्तिक आपदाएं चुनौती हैं इसके बावजूद उनसे निपटने के साथ विकास के नए मार्ग प्रस्तुत किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास की नीति पर चलते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ रही है जिसके परिणाम सबके सामने आ रहे हैं।