पार्श्वी चोपड़ा का सिकंदराबाद में रोड शो कल


भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। महिला विश्व कप टी-20 फाइनल मैच जिताने वाली सिकंदराबाद की क्रिकेटर पार्श्वी चोपड़ा का शनिवार को नगर में रोड शो निकाला जाएगा।रोड शो दनकौर रोड स्थित बाबू बोधराज स्कूल उनके आवास से शुरू होगा। पार्श्वी चोपड़ा के चाचा राम चोपड़ा ने बताया कि रोड शो की पूरी तैयारी कर ली गई है।रोड शो सुबह 11 बजे शुरू होकर दनकौर तिराहा होते विजयद्वार, चौधरीवाड़ा, बड़ा बाजार, हनुमान चौक ,कबाड़ी बाजार, दामोदार तिराहाकि, दीक्षित हॉस्पिटल बाजार माधोदास, गुलावठी रोड , नगर हाईवे ,दनकौर तिराहा होते हुए बाबू बोधराज कान्वेंट स्कूल पर पर समाप्त होगा। रोड शो में खुली जीप में पर्श्वी चोपड़ा होगी। जगह- जगह नगरवासियों द्वारा नगर की बेटी का जोरदार स्वागत किया जायेगा।