बरकतपुर शुगर मिल के तौल कर्मियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद ।
एसडीएम विजय वर्धन तोमर को एक ज्ञापन बरकतपुर शुगर मिल के गन्ना तोलने वाले कर्मचारियों ने दीया।
जिसमें कर्मचारियों ने बताया कि हमारा धरना दो तारीख से मिल के गेट पर चल रहा है लेकिन मिल प्रशासन हमारी मांगों को लेकर सोया पड़ा है। जिसके कारण फैक्ट्री के लिए गन्ना नहीं तोला जा रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि मिल प्रशासन हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उनका कहना है की समस्त तोल करने वाले कर्मचारियों को नियमित किया जाए। उनका वेतन भी बढ़ाया जाए, गन्ना घटने की जिम्मेदारी फैक्ट्री की होनी चाहिए, मोटरसाइकिल का माइलेज भी सभी तौल कर्मियों को देना चाहिए, गन्ना तोलने वाले कर्मचारियों का फैक्ट्री में शोषण भी नहीं होना चाहिए, उनको परमानेंट कर्मचारियों की तरह सुविधाएं मिलनी चाहिए। अतः आपसे निवेदन है कि आप फैक्ट्री मालिकों से बात कर हमारी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराएं। एसडीएम ने तौल कर्मियों को आश्वासन दिया है कि हम शीघ्र आपकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे। इस अवसर पर काफी कर्मचारी ज्ञापन देने में उपस्थित रहे।