रेल फ्रेट कॉरीडोर नाला का निर्माण मानक विहीन

फोटो1-
धर्मेंद्र गुप्ता/औरैया।
औरैया कानपुर देहात की सीमा के कंचौसी में रेल फ्रेट कॉरीडोर द्वारा कंचौसी सूखमपुर के निकट किसानों की मांग पर बनाये जा रहे जल निकासी के नाला निर्माण में प्रोजेक्ट के मुख्य ठेकेदार के अधीन करा रहे पेटी ठेकेदारों द्वारा मानकों की धज्जियां उड़ाकर कार्य करवाया जा रहा है। बीती रात को अचानक नाला धसक कर गिर गया । नाला गिरने से रेल फ्रेट कॉरीडोर में करा रहे ठेकेदारों में हड़कंप मच गया ।

वही किसानों की मांग पर बनाये जा रहे नाले के लेंटर गिरने से लगे घटिया सामग्री की पोल खुल गयी । कंचौसी घसा का पुर्वा सूखमपुर  में बनाई जा रही मालभाड़ा रेल लाइन का निर्माण कराया जा रहा है वही पिछले वर्ष रानेपुर में बनाया जा रहा अंडर पास पुल घटिया सामग्री प्रयोग करने के कारण धसक गया था जिसमे कई मजदूर घायल हो चुके थे । रेल फ्रेट कॉरीडोर जैसे परियोजना में अनट्रेंड गांव के पेटी ठेकेदारों को ठेका देकर सरकारी पैसे का पलीता लगाया जा रहा है। अपनी मनमानी करके ये पेटी ठेकेदार घटिया सामग्री का प्रयोग करते है जिसके कारण निर्माण कार्य की सीमा नही रहती और अचानक बना बनाया निर्माण गिर जाता है जिस कारण किसानों में आक्रोश भी व्याप्त है। बनाये गये नाले के लेंटर के धराशायी होने से लगे घटिया सामग्री की पोल खुल गयी।और कुन्तलों सरिया सीमेंट  गिट्टी बर्बाद हो गई ।

किसान पूरन सिंह,सुखराम सिंह वीरेंद्र सिंह ,मिश्री लाल ,बलराम सिंह,शिवरतन, ,दिनेश,आदि किसानों ने बताया कि अगर निर्माण हो रहे नाले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तो रेल ट्रैक में बिछाई जा रही तह निकलेगी जब कि आर सी सी गिट्टी नही लगाई जा रही है और सरिया भी काफी गैपिंग में लगा रहे है वही मौरम की जगह डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है। अनुभवहीन मिस्त्रियों को लगाकर कार्य करवाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।

इस संबंध में डी डी एफ़ सी के सहायक परियोजना प्रबन्धक डी एस पाल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्यदायी संस्था टाटा के द्वारा करवाया जा रहा है मुझे अभी इसकी जानकारी नही है । जांच करवाई जा रही है अगर मानकों के विपरीत कार्य होता पाया जाता है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।