एम्स की नर्स ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर किया आत्मदाह, इंटरनेट पर सीखा सुसाइड करने का तरीका

बीजी पिनोस। -फाइल फोटो

जोधपुर,  शहर के बासनी स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज (एम्स) की एक महिला नर्सिंग कर्मी ने शनिवार रात करीब पौने आठ बजे ड्यूटी से फ्री होने के बाद खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह कर लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह करीब एक महीने पहले ही केरल अपने गांव से लौटी थी। इसके बाद से ही वह डिप्रेशन में थी।
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान मूलत: केरल के पथनमथिटा जिले में एलनथुर की निवासी बीजी पिनोस(२५) पुत्री पिनोस टी.ए. के रूप में हुई है । वह अगस्त २०१७ से यहां कार्यरत थी।

शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे शास्त्री नगर थानाधिकारी रमेश शर्मा को सूचना मिली कि एम्स हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर के पीछे गलियारे में एक महिला नर्सिंगकर्मी ने आत्मदाह कर लिया है। इस पर वह भी बासनी थानाधिकारी सुनील चारण के साथ मौके पर पहुंचे। यहां एम्स की ओपीडी विंग की तीसरी मंजिल पर स्थित बी-ब्लॉक के ऑपरेशन थियेटर के स्टोर रूम के पीछे गलियारे में युवती का जला हुआ शव मिला। इसके पास प्लास्टिक बोतल का ढक्कन, माचिस की तिली और बोतल के जले हुए अवशेष मिले। ऐसे में संभव है कि युवती ने केरोसिन या कोई अन्य ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर खुद को आग लगा ली।

इंटरनेट पर देखे तरीके

आत्मादाह करने के लिए उसने इंटरनेट पर तरीके देखने के साथ बचने की गुंजाहिश भी देखी थी। उसके साथ काम करने वाली नर्स के अनुसार वह पिछले काफी समय से तनावग्रस्त थी। पुलिस ने बताया कि परिजन के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को एम्स की मोर्चरी में रखा गया है।