एकबार फिर बागेश्वर धाम में काव्यपाठ करेंगे कवि राणा मुनि प्रताप

भास्कर ब्यूरो/संदीप पुण्ढ़ीर
हाथरस। जनपद हाथरस के उभरते हुए ओज के कवि राणा मुनि प्रताप इन दिनों देश भर में अपनी कविताओं के माध्यम से हाथरस का नाम रोशन कर रहे हैं।
सोमवार को उनसे हुयी वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि दिनांक 16 फरवरी को श्री बागेश्वर धाम छतरपुर मध्यप्रदेश में महाकवि श्रीप्रकाश पटैरिया के संयोजन में होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के बड़े बड़े कवियों के साथ वह भी काव्यपाठ करेंगे। जहाँ बालाजी महाराज के कृपा पात्र और बागेश्वर धाम पीठ के पीठाधीश्वर पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी मौजूद रहेंगे। कवि राणा मुनि प्रताप ने बताया कि वो पहले भी कई बार बागेश्वर धाम में कविता पढ़ने हेतु जाते रहे हैं।
वार्ता के दौरान उनके तमाम प्रशंसक मौजूद थे जिन्होंने उनकी काव्य यात्रा के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अरुण पुंढीर, ज्ञानी सिसोदिया, देव ठाकुर, अंकित सिसोदिया, आकाश प्रताप सिंह, मनोज प्रताप सिंह, कमल पंडित, ऋषि प्रताप सिंह, लोकपाल सिंह, मृदुल, विश्वेन्द्र प्रताप, शेखर आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले