
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।वाणी अखिल भारतीय हिंदी संस्थान के तत्वाधान में,संस्था की संस्थापिका एवं अध्यक्षा श्रीमती रश्मि अग्रवाल की अध्यक्षता में व रचना शास्त्री के संचालन में( वैलेंटाइन डे,पिछड़ते संस्कार या भटकते युवा)विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन नीरु तागरा के द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से हुआ।जिसमें उत्साह के साथ बहनों ने भागीदारी की व अपने विचार रखे।अध्यक्षा रश्मि अग्रवाल ने कहा कि अपने संस्कारों को छोड़ युवा विदेशी सभ्यता को अपनाने में लगे हुए हैं। यह एक गंभीर चिंता का विषय है।इस ओर सभी माता पिता को गंभीरता से विचार करना होगा और प्रयास करने होंगे कि हमारे बच्चे अपने कर्तव्य से विमुख होकर कहीं अपना भविष्य अंधकारमय न कर लें।मीनाक्षी गोयल,रचना शास्त्री,सुमन चौधरी,शिवानी अग्रवाल,अंजली गोयल,सुशीला गोयल, डॉ वर्षा विशाल अग्रवाल व नीतू अग्रवाल ने अपने विचार रखे और कहा कि हमें आत्मचिंतन करना होगा ताकि युवा अपनी संस्कृति,संस्कारों को छोड़ विदेशी सभ्यता की होड़ न करें और रास्ता न भटके।युवा माता,पिता और देश का भविष्य हैं। हमें उनको संवारना होगा।श्रोता रूप में शिखा गुप्ता,सुजाता अग्रवाल,शिल्पी अग्रवाल,मीरा मित्तल, उषा शर्मा,राशि अग्रवाल,मिथलेश सिंघल,सविता अग्रवाल आदि ने गोष्ठी की शोभा बड़ाई और सभी का उत्साह वर्धन किया। जन गण मन के साथ सभा का समापन हुआ।