आज रात 12 बजे से शनिवार रात्रि तक रहेगा लागू
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार की रात्रि 12.00 बजे से बाबा औघड़नाथ मन्दिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्र रहने के कारण रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। जो शनिवार की रात्रि 12.00 बजे तक लागू रहेगा।
इस तरह रहेगा रूट डायवर्ट
- एमएच की तरफ से नैन्सी चौराहे की ओर जाने वाला यातायात एमएच से भूसा मण्डी से वैस्ट एंड रोड से हनुमान चौंक से नैन्सी चौराहे की तरफ जाएगा।
- नैन्सी चौराहे से एमएच की तरफ जाने वाला यातायात हनुमान चौक से बालाजी मन्दिर वैस्ट एंड रोड होते हुए भूसा मण्डी से एमएच की तरफ जाएगा।
- मन्दिर पर आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियां एएमसी आफिसर्स मैस से पहले ही दाहिनी तरफ स्थित ग्राउंड में पार्क होगी।
- बालाजी मन्दिर से औघड़नाथ मन्दिर, नैन्सी चौराहे से औघड़नाथ मन्दिर, एएमसी आफिसर्स मैस से औघडनाथ मन्दिर की तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।