सीतापुर : परिक्रमा में आया हर श्रद्धालु हमारा अतिथि- डीएम

नैमिषारण्य-सीतापुर। नैमिषारण्य तीर्थ की 84 कोसीय परिक्रमा को सकुशल संपन्न कराना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। इस परिक्रमा में आया हुआ हर एक श्रद्धालु हमारे लिए अतिथि है। परिक्रमा में उसको किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए जब वह इस परिक्रमा से अपने घर जाए तो यहां के प्रशासन की एक अच्छी छवि उसके दिल-दिमाग में रहे। उपरोक्त बातें आज सीतापुर डीएम अनुज कुमार सिंह ने नैमिषारण्य तीर्थ स्थित गायत्री पीठ में अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहीं।

21 से शुरू हो रहे 84 कोसीय परिक्रमा मेला की तैयारियों को लेकर डीएम-एसपी ने की समीक्षा बैठक

इस दौरान डीएम ने जहां परिक्रमा मार्ग के आसपास स्थित खेतों से कटीले तार हटवाने के निर्देश देने के साथ ही दंडवत परिक्रमा कर रहे लोगों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में उन्होंने श्रद्धालुओं के पास इमरजेंसी की स्थिति में आपातकालीन नम्बर के प्रति जागरूकता फैलाने, सभी सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस के बेहतर संचालन, तीर्थ-नदी के घाटों पर फिसलन की समस्या के निवारण, गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्रालियों के परिक्रमा के दौरान मार्ग से ना निकलने, मित्र पुलिस के रुप में श्रद्धालुओं से आदर्श व्यवहार करने जैसे महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

हर पल रखे परिक्रमार्थियों का ध्यान-एसपी

एसपी घुले सुशील चंद्रभान पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार परिक्रमा में अच्छी संख्या में फोर्स की तैनाती रहेगी। परिक्रमा के दौरान पड़ाव स्थल, बैरियर नदी घाट, यातायात, क्यूआरटी और रिजर्व फोर्स पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। परिक्रमा के दौरान जंगली जानवरों से श्रद्धालुओं के बचाव की पर्याप्त व्यवस्था हो साथ ही महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। महिलाओं और बच्चों को अकेले शौच जाने से मना करें यदि आवश्यक हो तो महिला आरक्षी ऐसी स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया जाए। इस दौरान एसपी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी के महत्व को समझें धार्मिक आयोजन और उसकी सुचिता ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है। मेला प्रभारी की अगुवाई में चेकिंग टीम हर पड़ाव स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत परखेगी। जो भी पुलिस कर्मी ड्यूटी से नदारद मिलेगा उसकी निगेटिव रिपोर्ट एडीजी और आईजी को भेजी जाएगी।

पुलिसकर्मी मंदिरों में ड्यूटी करते समय गर्भगृह में मर्यादा का ध्यान रखें। पुलिसकर्मी ड्यूटी के समय मोबाइल पर बात करने या फोटो खींचने में व्यस्त न दिखे। तिलक टीका लगाकर हर हर महादेव का जयकारा लगाए, श्रद्धालुओं से आपको बर्ताव काफी मायने रखता है यहां आपको श्रद्धालुओं से आम नागरिकों की अपेक्षा अधिक सरलता से मित्र पुलिस के रूप में पेश आना है। पड़ाव पर श्रद्धालुओं के आने से दो घंटे पहले बम निरोधक दस्ता और अन्य जांच दल करेंगे जांच करेंगे। इस दौरान एडीएम रामभरत तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक एमपी सिंह, एसडीएम मिश्रिख अनिल रस्तोगी, सीओ सुशील यादव, मेला प्रभारी दिग्विजय पांडेय सहित कई क्षेत्रो के सीओ, थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें