ईडी का छत्तीसगढ़ में अवैध कोयला खनन मनी लांड्रिंग मामले में छापा

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने आज (सोमवार) कोयला के अवैध खनन से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में छत्तीसगढ़ में 14 जगहों पर छापा मारा है। ईडी ने यह छापे कांग्रेस नेताओं से जुड़े लोगों के ठिकानों पर मारे हैं। यह जानकारी सूत्रों ने दी। ईडी का कोई भी अधिकारी जानकारी देने से कतरा रहा है।

जानकारी के अनुसार ईडी की कार्रवाई छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, प्रवक्ता आर पी सिंह, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल सहित कई अन्य नेताओं के खिलाफ चल रही है। इन स्थानों में कांग्रेस नेताओं के आवासीय और कार्यालय परिसर शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक