शहजाद अंसारी
बिजनौर। प्रॉपर्टी डीलर बताकर एक युवक ने दिल्ली की महिला का नगीना में धर्म परिवर्तन कर दुष्कर्म कर लाखो रुपये ठगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला ने जब युवक से साथ रहने और अपने रुपये वापिस मांगे तो आरोपी युवक महिला को उसकी अश्लील फ़िल्म वायरल करने की धमकी देते हुए नगीना से फरार हो गया। पीड़ित महिला इंसाफ के लिए बीते तीन दिन से नगीना पुलिस और अधिकारियों के पास ठोकरे खा रही है। शिकायत के बावजूद नगीना पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। महिला का धर्म परिवर्तन कराकर दुष्कर्म करने के मांमले में कुछ सफेदपोशों के नाम भी सामने आ रहे हैं। जो जल्द ही बेनकाब किए जाएंगे। पीड़ित महिला ने इंसाफ के लिए मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ व उत्तर प्रदेश के डीजीपी को शिकायती पत्र भेजकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही पुलिस को महिला सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए हो और महिला सुरक्षा के लिए पखवाड़ों का आयोजन कर बिजनौर पुलिस ढोंग कर रही हो पर महिला अपराधों के प्रति जनपद बिजनौर की नगीना पुलिस का संवेदनहीन चेहरा उस समय सामने आया है जब दिल्ली की 30 वर्षीय महिला तीन दिन से शातिर युवक द्वारा धर्म परिवर्तन कर दुष्कर्म किये जाने के मामले में इंसाफ के लिए दर दर की ठोकरें खा रही है। दिल्ली में रहने वाली 30 वर्षीय महिला काजल ( परिवर्तित नाम ) की मुलाकात सफर के दौरान नगीना के मोहल्ला नई बस्ती कलालान निवासी फ़राज़ पुत्र शजाऊदीन से हुई महिला का आरोप है कि फ़राज़ ने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताकर उसे झांसा देते हुए नगीना बुला लिया और प्रेमजाल में फंसाने के बाद 01 अक्टूबर 2016 को नगीना के छिप्पीपाड़ा निवासी मदरसे के मौलाना अरशद की मदद से धार्मिक किताबों से पढ़वाकर उसका धर्मपरिवर्तन कराया और निकाह हो जाने की बात कहते हुए अपने घर व नगीना के कई स्थानों पर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला का यह भी आरोप है कि आरोपी ने उससे पांच लाख रुपये भी हड़प लिए इतना ही नहीं जब महिला ने उसे अपने साथ घर मे रखने की बात कही तो फ़राज़ ने कहा कि जो निकाह हुआ था वह फ़र्ज़ी है।
महिला यह बात सुनकर हैरत में पड गई और वह दिल्ली से आरोपी से बातचीत करने के लिए बीती 07 जुलाई को फराज के घर नगीना पुहंच गई। आरोपी फिर उसे झांसे में लेकर उसके साथ अपने घर में दुष्कर्म किया। महिला ने जब आरोपी से अपने साथ दिल्ली चलने की बात कही तो आरोपी फराज उसे बस अडडे पर चकमा देकर फरार हो गया तथा फोन पर महिला को उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इज्जत गवा चुकी पीड़ित महिला जब अपनी फरियाद लेकर नगीना पुलिस के एसएसआई टेकराम के पास थाने गई तो यूपी पुलिस का संवेदनहीन और शर्मनाक चेहरा सामने आया जिसमे पुलिस ने पीड़ित महिला को 08 जुलाई की शाम 6 बजे रात 12 बजे तक थाने में बैठाए रखने के बावजूद आरोपी फ़राज़ व उसके सहयोगियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़ित महिला तीन दिन से इंसाफ के लिए थाने व पुलिस अधिकारियों के पास ठोकरे खा रही है।
पीड़िता ने मजबूर होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डीजीपी उत्तर प्रदेश को शिकायती पत्र भेजकर इंसाफ की गुहार लगाई है। उधर जब पीडिता द्वारा शिकायत के बावजूद भी तीन दिन तक नगीना पुलिस द्वारा आरोपी पर कोई कार्रवाही न करने का मांमला बुधवार की शाम नगीना के भाजपा कार्यकर्ताओं को लगा तो उनमें आक्रोश फैल गया और उन्होने थाना नगीना पहुंचकर पुलिस को खूब खरीखोटी सुनाई। भाजपा नेताओं के कडे तेवर देखकर हरकत में आई नगीना पुलिस ने आनन फानन में अपने पर गाज गिरने डर से देर रात आरोपी फराज व निकाह पढाने वाले मोलाना अरशद के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 0301/19 धारा 376, 420, 506 में मुकदमा दर्जकर कार्रवाही शुरु कर दी।