अतिक्रमण व सफाई को लेकर थाने मे हुई व्यापारियो की बैठक

क़ुतुब अंसारी / मनमोहन शुक्ला
रूपईडीहा (बहराइच) स्थानीय थाने पर प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता मे रूपईडीहा व्यापारियो के
साथ एक बैठक हुई। बैठक मे नालियो पर अतिक्रमण व बेहतरतीब ठेलो को लेकर चर्चा की गई। बैठक मे बताया गया कि सेन्ट्रलबैंक चौराहे से लेकर नेपालगंजरोड रेलवे स्टेशन तक के मार्ग पर कुछ दूकानदारो ने नालियां पाट कर दुकानो के आगे की फड किराये पर दे दी है उसके आगे ठेले खडे हो जाते है। जिससे आवा गमन मे बाधा उत्पन्न होती है। इसी रोड पर रेलवे स्टेशन के पास रोडवेज बस स्टैंड है। इसी मार्ग से होकर तीन दर्जन से अधिक बसे आती व जाती है। प्रत्येक बस को अतिक्रमण व ठेलो की वजह से इस लगभग 200 मीटर तक को तय करने मे एक घन्टा लग जाता है। व्यापारियो ने मांग की कि नालियो पर से अतिक्रमण हटवाया जाये व सब्जी व फलो के ठेलो को एक ही स्थान पर खड़ा होने का आदेश दिया जाये।
 इस पर थाना प्रभारी पांडेय सभी के सहयोग से समस्याओ का निराकरण का आश्वासन दिया।     इस अवसर पर समाजसेवी डा0 सनत कुमार शर्मा, जिला भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य रमेश कुमार अमलानी, शान्ति कमेटी के अध्यक्ष कमल मदेशिया, व्यापार संघ के अध्यक्ष  विजय कुमार मित्तल, व्यापारी नेता सुशील बंसल, जोगेंद्र शर्मा,अनिल कुमार अग्रवाल सहित आदि लोग उपस्थित थे।