भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। नगर में अवैध होटलों पर हो रहे अनैतिक कार्यों की लगातार मिल रही सूचनाओं पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने आगरा रोड मोहम्दाबाद स्थित अवैध होटलों पर अकास्मिक छापेमारी कार्रवाई करते हुए 3 होटलों को सराय एक्ट के तहत सीज किया। प्रशासन द्वारा एक साथ की गई आकस्मिक छापेमारी कार्यवाही से अवैध होटल संचालकों में हड़कंप मच गया। सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद के नेतृत्व में एसडीएम टूंडला सत्येंद्र सिंह एसएचओ प्रदीप कुमार सहित पुलिस फोर्स के साथ नगर के आगरा रोड मोहम्दाबाद स्थित अवैध रूप से चल रहे होटलॉ पर अकास्मिक छापेमार कार्यवाही करते हुए होटल हाईवेइन, होटल रॉक ऑन और काका होटल को सराय एक्ट का लाइसेंस ना मिलने पर उक्त तीनों होटलों को सीज करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे होटलों पर आकस्मिक छापामार कार्यवाही जारी रहेगी किसी भी सूरत में होटलों को अवैध रूप से संचालित नहीं होने दिया जाएगा। वही अखबारों में लगातार प्रसारित हो रही इन अवैध होटलों की खबरें सत्य पाई गई अवैध होटलों पर प्रशासन द्वारा की गई आकस्मिक छापेमारी से नगर की जनता भी खुश नजर आयी इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद, एसडीएम टूंडला सत्येंद्र सिंह, एसएचओ प्रदीप कुमार सहित पुलिस फोर्स मोजूद रहा।