डॉ. श्याम सुंदर लाल बनें मेडिकल कॉलेज के एसआईसी

वरिष्ठ सर्जन डॉ. धीरज राज बालियान ने संभाल रखा था चार्ज

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा शिक्षकों, अधिकारियों, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ मातृकाओं, नर्सिंग स्टाफ, लिपिकों, फार्मासिस्टों, कर्मचारियों ने नवनियुक्त प्रमुख अधीक्षक सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय डॉ. श्याम सुंदर लाल का स्वागत किया।

मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय ने बताया, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय के तत्कालीन एसआईसी डॉ. केएन तिवारी के ट्रांसफर के बाद मेडिकल अस्पताल के एसआईसी का कार्यभार एक बार फिर वरिष्ठ सर्जन डॉ. धीरज राज बालियान को सौंपा गया था। मंगलवार को डॉ. श्याम सुंदर लाल ने एसआईसी पद का कार्यभार ग्रहण किया। डॉ. श्याम सुंदर लाल इससे पहले अपर मुख्य चिकित्साधिकारी मेरठ के पद पर कार्यरत थे। डॉ. श्याम सुंदर लाल 1980 बैच के एमबीबीएस तथा नेत्र रोग विशेषज्ञता में स्नातकोत्तर की शिक्षा मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज इलाहाबाद से ग्रहण की। 1990 में इन्होंने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सेवा प्रारंभ की तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात रहकर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुचाया। प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता से प्रमुख अधीक्षक ने शिष्टाचार भेंट की। प्रधानाचार्या ने प्रमुख अधीक्षक को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. धीरज राज, डॉ. विनीत शर्मा, मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. वीडी पांडेय, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप मालियान, डॉ. हर्ष वर्धन, डॉ. दिनेश राणा, एमके शुक्ला, विनय कुमार आदि उपस्थित रहें।