भास्कर समाचार सेवा हापुड। उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति के तहत एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम जिले में स्कूल और कॉलेजों के आसपास गश्त करके पुलिस की टीमें मनचलों को सबक सिखाने में लगी हुई हैं। हापुड में इस अभियान की शुरुआत कॉलेजो से की जा रही है। एसपी अभिषेक वर्मा की अगुवाई में महिला पुलिसकर्मियों की टीम ने कॉलेज के आसपास चेकिंग अभियान चलाया।
अभियान के अंतर्गत जनपद हापुड़ की समस्त थानों की एण्टीरोमियो स्क्वाड टीमों ने ग्राम, कस्बा, मौहल्ला आदि स्थानों पर भ्रमण चौपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि नारी सुरक्षा, सम्मान व नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद हापुड़ में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनपद हापुड़ की समस्त थानों की एन्टीरोमियो टीमों द्वारा ग्राम, मौहल्ले इत्यादि में भ्रमण चौपाल लगाकर महिलाओं, बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है एवं शासन द्वारा महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइनों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी जा रही है तथा पम्पलेट्स भी वितरित किये गए है।
खबरें और भी हैं...
बिहार के 42वें राज्यपाल बने आरिफ मोहम्मद खान
देश, बड़ी खबर