
नयी दिल्ली. एयर इंडिया ने जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से आने और वहां तक जाने वाली उड़ानों का अधिकतम किराया तय कर दिया है।
सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति को देखते हुए श्रीनगर से देश के किसी भी हिस्से से आने वाली और वहां तक जाने वाली उड़ानों में अधिकतम किराया 9500 रुपये तय कर दिया है हालांकि श्रीनगर से दिल्ली आने के लिए 6715 और दिल्ली से श्रीनगर के लिए 6899 रुपये अधिकतम किराया निर्धारित किया गया है।
Air India Spokesperson Dhananjay Kumar to ANI: Air India has decided to cap the fare at Rs 9500 for all our flights to and from Srinagar till 15th August pic.twitter.com/ZgeMBSdC10
— ANI (@ANI) August 4, 2019
एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर से देश के किसी भी गंतव्य के लिए अधिकतम किराया 9500 रुपये होगा वहीं राजधानी दिल्ली के लिए यह किराया 6715 रुपये होगा। यह व्यवस्था 15 अगस्त तक के लिये की गयी है।उल्लेखनीय है कि एयर लाइन ने 15 अगस्त तक श्रीनगर जाने या आने वाली उड़ानों के टिकट रद्द कराने या उनकी तिथि में बदलाव पर शुल्क पहले ही माफ कर दिया है।
आतंकवादी हमलों की आशंका की खुफिया जानकारी के मद्देनजर राज्य प्रशासन ने सभी पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द कश्मीर घाटी से बाहर जाने की सलाह दी है।
इस कारण हवाई अड्डे पर भारी संख्या में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है और हवाई टिकट के दाम आसमान छू रहे है। शनिवार काे 6216 यात्रियों को श्रीनगर हवाई अड्डे से निकाला गया था जिनमें से 387 यात्रियों को वायु सेना के चार विमानों के जरिये जम्मू, पठानकोट और हिंडन भेजा गया था जबकि अन्य यात्रियों को नियमित विमान सेवा कंपनियों की 32 उड़ानों से ले जाया गया था।नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार शाम विमान सेवा कंपनियों को निर्देश दिया था कि वे श्रीनगर से जाने वाली उड़ानों के किराये में तेज वृद्धि को नियंत्रण में रखे।