परीक्षा परिणाम घोषित,उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।
बाल सदन मोंटेसरी स्कूल मे आज नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, और कक्षा 6 7 व 8 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया l
प्रधान अध्यापिका किरण बाला, प्रबंधक डॉ एस के जोहर और समन्वय अधिकारी वीना शर्मा के नेतृत्व में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया l
प्रधानाध्यापिका किरण बाला ने कहा कि सत्र 2022 – 23 का परीक्षा परिणाम उनकी सोच से भी बेहतर रहा l कोरोना काल में जिन बच्चों का शैक्षिक स्तर कमजोर पड़ गया था अध्यापिका ओं की मेहनत से इस सत्र में अच्छे परिणाम हासिल हुए हैं l
बेहतरीन परीक्षा परिणाम जिन जिन भी छात्र-छात्राओं का रहा उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ l
नर्सरी ए और बी में मनास्विनी और सिद्धि कौशिक… एलकेजी ए और बी में, मोहम्मद अबूजर और अद्विक प्रथम स्थान पर तथा यूकेजी ए और बी में इनाया नाज़ और हमजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l
के जी ग्रुप में ही हाईएस्ट रैंक का अवार्ड मनस्वी के नाम रहा जिसने
99% अंक प्राप्त करके रिकॉर्ड स्थापित किया l
क्लास 6, 7 व 8 में जेनब परवीन, ऋषभ भारती और वंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बेस्ट वार्ड का अवार्ड कक्षा आठ के नितिन को , हाईएस्ट रैंक का अवार्ड वंशिका राजपूत को और शत-प्रतिशत उपस्थिति का पुरस्कार जेनब परवीन को दिया गया l
पुरस्कार पाकर बच्चों और उनके माता-पिता के चेहरे खिल उठे l
पुरस्कार वितरण और परीक्षा परिणाम के संचालन में सभी शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें