गौरैया के लिए घर बनाकर दिया गौरैया संरक्षण का संदेश

सीसीएसयू के पत्रकारिता विभाग में आयोजित हुआ अभियान

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल तथा एनवायरमेंट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में ‘कहां गई मेरे आंगन की गौरैया’ अभियान के तहत विभाग में बर्ड हाऊस बनाने की गतिविधि आयोजित की गई।

इस अवसर पर विभाग के छात्र-छात्राओं ने अपने गत्ते के डिब्बे इत्यादि से बर्ड हाऊस अर्थात् गौरैया घर बनाए। क्लब द्वारा सभी को‌ गौरैया सखी/मित्र की शपथ दिलाई गई। विभाग के निदेशक डॉ. प्रशांत ने क्लब के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि प्रकृति के अभिन्न अंग नन्ही गौरैया को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। ये नन्हा प्राणी छोटा ही सही लेकिन, हम सभी का पूरक भी है। क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने छात्रों को गर्मीयों में गौरैया व अन्य पक्षियों हेतु मिट्टी के बर्तन में पानी रखने के लिए व ध्वनि प्रदूषण के रोकथाम हेतु क़दम उठाने के लिए आवाह्न किया। बर्ड हाऊस बनाकर सभी ने विभाग के आस-पास के पेड़ों पर उन्हें लगाया। इस अवसर पर विभाग से डॉ. प्रशांत कुमार, मनोज श्रीवास्तव, लव कुमार, क्लब से सावन कन्नौजिया, अंकित, सुरभी, अमराह, शिवांगी खत्री, वत्सल पटेल, सूरज आदि मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें