राया में विद्युत सप्लाई बाधित होने से स्थानीय निवासी हलकान

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा।राया विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल के बाद शुक्रवार से राया में बंद हुई विद्युत सप्लाई 30 घण्टे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सुचारू नहीं हुई। बिजली न मिलने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक ओर जहां लोगों के घरों में पानी की टंकी खाली हो गयीं तो वहीं लोगों के मोबाइल चार्ज न होने से संपर्क साधना भी मुश्किल हो गया। विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल राया के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गयी। शुक्रवार से बंद हुई आपूर्ति सुचारू न होने पर पूरी रात कस्बा के लोगों ने अंधेरे में गुजारी। वहीं सुबह होते ही लोग पानी के लिए भटकते दिखाई दिए। देर शाम होते होते लोगों का पानी की तलाश में गला सूख गया। मोबाइल चार्ज करने के लिए लोग आस- पड़ोस में पूछते हुए दिखाई दिए। स्थानीय निवासी हरिबाबू अग्रवाल ने बताया कि विद्युत अधिकारियों के फोन बंद आ रहे हैं। दोपहर बाद लोग पानी के लिए जेनरेटर का इंतजाम करते हुए भी दिखाई दिए। बिजली पर निर्भर दुकानदार भी सप्लाई न मिलने से मायूस दिखायी दिए। लोगों ने जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

चेयरमैन उम्मीदवारों को सोशल मीडिया पर कोसते रहे लोग

विद्युत सप्लाई न मिलने पर कस्बा के लोग सोशल मीडिया पर चेयरमैन उम्मीदवारों को कोसते रहे। विद्युत सप्लाई बंद होने के बाद स्थानीय स्तर पर कोई प्रयास न करने की बात कहते हुए लोगों ने सोशल मीडिया पर चेयरमैन उम्मीदवारों को आड़े हाथ लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें