गौरैया दिवस: छात्राओं ने घौंसले बनाकर पेड़ों पर लटकाया

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रेंजर्स प्रभारी डॉ. अनुजा गर्ग के निर्देशन में गौरैया दिवस के उपलक्ष्य में लुप्त होती हुई गौरैया को बचाने के उद्देश्य से रेंजर्स ने प्लास्टिक की पुरानी बोतलों घास, सुतली आदि अनुपयोगी वस्तुओं का पुनः प्रयोग करके आकर्षक घोंसले बनाएं।

गौरैया संरक्षण के प्रति सजगता का परिचय देते हुए उन्हें पेड़ों पर लटकाया। साथ ही गौरैया व अन्य पक्षियों हेतु महविद्यालय परिसर में मिट्टी के बर्तनों में पानी भरकर रखा। प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजू सिंह ने रेंजर्स के गौरैया संरक्षण हेतु किए गए इस प्रयास की प्रशंसा की। रेंजर्स को गौरैया तथा पर्यावरण संरक्षण के संदेश को समुदाय में प्रसारित करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर रेंजर्स खुशबू, गरिमा, आंचल, मर्सी, नीतू, आंचल रानी, निकिता आदि का प्रयास सराहनीय रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें