धर्मेन्द्र गुप्ता/औरैया
रेल माल भाड़ा परियोजना में औरैया के कंचौसी के आसपास के गांव के किसानों की अधिग्रहित की गई जमीन का उचित मुआवजा व अन्य मूलभूत आवश्यक चीजें ना मिलने की शिकायतों को लेकर निर्माण कार्य से जुड़ी विश्व बैंक की टीम कंचौसी के आस-पास के गांव में किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए पहुंची। विश्व बैंक की टीम ने किसानों की समस्याएं सुनकर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
विश्व बैंक के एरिया प्रबन्धक गिरधर क्षेत्रीय महिला अधिकारी सहित पांच सदस्यीय टीम जिले के साथ रेल माल भाड़ा परियोजना से प्रभावित गांव नौंगवा घसा का पुरवा, ढिकियापुर, सुखमपुर, हरतौली आदि के दो सौ से अधिक प्रभावित किसानो के साथ बैठक कर भुगतान किये गये मुआवजा से संतुष्ट भूमि जाने के बाद परिवार के लोगो की स्थिति गांव का विकास लोगों को नौकरी काम धन्धा सरकार व रेल द्वारा अभी तक दिये जाने पर कई मुद्दों पर जानकारी की और उनकी समस्याओं को दर्ज किया।
किसान शिव प्रताप संजीव कुमार अशोक मुनी राम प्रकाश अमर सिह पूरन सिह सुरेश यादव मुरारी लाल कुअर सिह दिनेश कुमार रमाकांत किसन कुमार संतोषी देवी सिया दुलारी श्रीकृष्ण राम औतार आदि की शिकायत पर विश्व बैंक अधिकारियो ने ट्रैक निर्माण को देखा। इस टीम के साथ फ्रेट कारीडोर का कोई बड़ा अधिकारी नही था। क्षेत्रीय प्रबन्धक गिरधर ने बताया कि वह टीम के साथ मौके की हकीकत किसानो के मुआवजा भुगतान से परेशानी आदि की रिपोर्ट विश्व बैंक के अधिकारियो को देगे। वह अलीगढ कानपुर के बीच के जिलो की रिपोर्ट देकर उनकी मांग पूरी करायेगे ।