
अपराधी के पास से मिले अवैध हथियार और कारतूस
भास्कर समाचार सेवा
छाता-साहुन मेव गैंग के कुख्यात अपराधी के साथ स्वाट ,सर्विलांस और छाता पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें कुख्यात बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे नजदीकी सीएचसी में इलाज हेतु भिजवाया गया जिसके पास से अवैध हथियार सहित चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है
एसपी देहात त्रिगुण विशेन ने बताया कि छाता पैगाम रोड पर आज रात्रि सर्विलांस स्वाट टीम छाता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छाता पैगाम रोड पर चेकिंग शुरू की गई सामने से आ रहे बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो वह सपा का गया और पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर किया तो साबुन मेल गैंग गैंग का सक्रिय सदस्य सूरा उर्फ रामेश्वर उर्फ सुरेश पुत्र तोला उर्फ तुलाराम और सुल्लड़ निवासी विशंभरा के पैर में गोली लग गई और घायल हो गया घायल टॉप टेन अपराधी के पास से यह बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल एक तमंचा दो खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए इस टॉप टेन अपराधी के खिलाफ 9 से ऊपर मुकदमे दर्ज हैं और विधिवक कार्रवाई की जा रही है