
बलात्कारी राम रहीम और आसाराम बापू के बाद अब एक और पाखंडी बड़ा का नाम लिस्ट में जुड़ गया है. जानकारी के लिए बताते चले हरियाणा के एक बाबा के खिलाफ महिलाओं के साथ यौन शोषण और नाबालिगों के साथ कथित तौर पर रेप की शिकायतें दर्ज हुई हैं. आरोपों के मुताबिक हरियाणा के गुरुग्राम में बहेडा कला गांव के बाबा ज्योतिगिरी महाराज कई महिलाओं के साथ बलात्कार में संलिप्त पाए गए हैं और इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी गई है.
खबरों की मने तो पाखंडी बाबा ज्योतिगिरी महाराज के कई अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसकी वजह से पुलिस ने शिकायत दर्ज की और अब गुरुग्राम पुलिस की साइबर सेल वीडियो की जांच कर रही है. इस मामले में वीडियो फैलाने वालों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.

कौन हैं ज्योतिगिरी महाराज
ज्योतिगिरी महाराज के बारे में अफवाह है कि वह आईएएस की नौकरी छोड़कर बैरागी बन गए हैं. दक्षिण हरियाणा में उनकी तीन गोशालाएं हैं. गांव के सरपंच यजविंदर से मिली जानकारी के मुताबिक बाबा के उज्जैन, काशी, गुरुग्राम और हरिद्वार जैसे शहरों में कई आश्रम भी हैं. इन गोशालाओं में दुर्घटना में घायल हुई, भूखी और बीमार गाएं रखी जाती हैं. लाखों के चंदे और अनाज की बोरियों से ये गोशालाएं भरी रहती हैं. गुरुग्राम के आश्रम के पीछे एक अस्पताल भी है. यूट्यूब पर कई वीडियोज हैं जिनमें वो राम मंदिर जैसे मुद्दों के पक्ष में बोलते नजर आ रहे हैं.
आश्रम से बाबा गायब
सूत्रों के मिली जानकारी के लिए मुताबिक बताते चले सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन वीडियो के सामने आने के बाद तथाकथित बाबा अपने आश्रम से गायब हो गया है. इस पाखंडी बाबा पर गंभीर आरोप है कि आश्रम में आने वाली महिलाओं और मासूमो के साथ वह जबरन संबंध बनाता था, और अब तक दर्जनों मासूमो के साथ यौन शोषण कर चुका है. इस मामले में शिकायत करने वाली महिला भी एक पीड़िता है जिसने पुलिस में शिकायत दर्ज की है. मीडिया के पास भी इस बाबा के दुष्कर्म और अश्लील हरकतों के वीडियो भी मौजूद हैं जिसमें वह इन मासूमो के साथ हवानियत करता नजर आ रहा है. मामले के सामने आने के बाद शिकायत की एक कॉपी राष्ट्रीय महिला आयोग, हरियाणा महिला आयोग और तमाम अधिकारियों को भी भेज दी गई है.
वायरल करने वालों पर भी केस
इस मामले से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के खिलाफ मामला इसलिए दर्ज किया गया है क्योंकि इन वीडियो में पीड़ित महिला का भी चेहरा साफ दिख रहा है. आइटी कानून के तहत किसी अन्य माध्यम से अश्लील संदेश भेजना और आईपीसी की धारा 509 यानी, किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना इस कानून के दायरे में आता है. और उसी के तहत उन पर मामला दर्ज किया गया है.
आरोपी ज्योतिगिरी महाराज के बारे में कहा जाता है कि वह पहले आईएएस था और उसके बाद बैरागी बन गया. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. देशभर के कई जगहों पर इस बाबा के आश्रम हैं. हरियाणा में यह बाबा गोशाला भी चलाता है.
हरियाणा के बड़े बड़े नेता हैं बाबा के भक्त

इसके अलावा उज्जैन, काशी, गुरुग्राम और हरिद्वार में भी इस बाबा के आश्रम हैं, और उनसे यौन शोषण के मामले सामने आने के बाद लोगों को पता चला तो काफी लोग थाने में जाकर इस बाबा के खिलाफ एफआईआर करने की मांग करने लगे और आश्रम को भी बंद करने की मांग पर अड़ गए. हालांकि तनाव को देखते हुए आश्रम के आसपास पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है.
कहां यह भी जाता है कि हरियाणा की सरकार के कई मंत्री और दूसरे राजनेता बाबा ज्योतिगिरी के करीबी हैं जिसकी वजह से अब तक इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो चल रहे हैं जिसमें इस बाबा के साथ हरियाणा सरकार के मंत्री और नेता बैठे नजर आते हैं जिससे पता चलता है कि बाबा की सत्ता के गलियारों में भी खासी पैठ है.
अब एक साथ इतने मामलों के सामने आने के बाद बहेड़ा गांव के लोग काफी नाराज हैं. उन्होंने फैसला किया है कि जब तक इस आश्रम को बंद नहीं किया जाता और फरार बाबा को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता तब तक वह अपना विरोध दर्ज कराते रहेंगे.