
घिरोर कस्बे के एक मुहल्ले के घर में सट्टा लिखता कारोबारी
भास्कर समाचार
मैनपुरी। घिरोर कस्बे में सट्टे का कारोबार तेजी से फैल गया है। जिसकी चपेट में आकर गरीब व मध्यम वर्ग के लोग कंगाल होते जा रहे है। 1 रूपये में 80 रूपये मिलने के लालच में महिलाओं के अलावा युवा वर्ग भी इन सटोरियों के जाल में फस चुका है। 1 दर्जन स्थानों पर घरों व परचूनी की दुकानों व सर्वाजनिक स्थानों पर सट्टे की खाईबाड़ी का कार्य बेखौफ जारी है। पुलिस भी इन सट्टा कारोबारियों पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है। आरोप है कि सीओ से लेकर थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज भी मोटी रकम बसूल रहे हैं। जिससे इन सट्टा कारोबारियों के हौसले बुलंद है। सुबह से लेकर देर रात तक कस्बे के विभिन्न स्थानों पर सट्टे का कार्य जारी रहता है। सट्टा खेलने वालों में अधिकतर गरीब मध्यम वर्ग महिलायें व युवा भी शामिल हैं । जो अपनी खून पसीने की कमाई को सट्टा खेलकर बर्बाद कर रहे हैं। कस्बा वासियों का कहना है कि आखिर क्या कारण है जो पुलिस इन लोगों पर कार्यवाही नहीं कर रही है। जैसा कि कस्बें में पुलिस पर रूपया लेने का आरोप है अगर यह सही है तो मुख्यमंत्री की अपराध को समाप्त करने का लिया गया प्रण कस्बे में मजाक बनता जा रहा है।