एक्सप्रेस वे पर पुलिस की गाड़ी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुसी,चालक की मौत,हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल

भास्कर समाचार सेवा

नौहझील-यमुना एक्सप्रेसवे पर मांट थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 98 के पास गुरुवार की सुबह 4:00 बजे पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की बोलेरो गाड़ी पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई,जिसमें गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी चला रहे दीवाना कला निवासी चालक शैलेश चौधरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,वहीं साथ में बैठे हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।इस हादसा को देख रहागीरों ने इसकी सुचना पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हेड कांस्टेबल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर भाग गया।पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है।