
हिमाचल प्रदेश से अरुणाचल प्रदेश ले जाई जा रही थी अवैध शराब
भास्कर समाचार सेवा हापुड़। थाना पिलखुवा पुलिस व आबकारी पुलिस ने संयुक्त चैकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक कैन्टर सहित क़रीब दो करोड़ रुपए की एक हजार पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है।
पिलखुवा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पाण्डेय ने बताया कि पिलखुवा पुलिस व आबकारी पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर एनएच-9 स्तिथ छिजारसी टोल से आगे यू टर्न के पास एक कैंटर गाड़ी को रोकने का इशारा किया। लेकिन कैंटर चालक ने उसे नहीं रोका और पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कैंटर चालक को दबोच लिया। कैंटर से गिरफ़्तार व्यक्ति ने अपना नाम सोहन निवासी गांव गोगपुर थाना झांसा, कुरुक्षेत्र हरियाणा बताया है, जोकि एक शराब तस्कर है। वहीं पुलिस टीम ने कैंटर से क़रीब एक हजार पेटी ब्लैक डॉट हिमाचल प्रदेश मार्का की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पूछताछ में शराब तस्कर ने बताया कि वह इस अवैध शराब को हिमाचल प्रदेश से लेकर अरुणाचल प्रदेश लेकर जा रहा था। पुलिस ने कैंटर सहित क़रीब दो करोड़ रुपए की अवैध शराब बरामद की है।