
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।अफजलगढ़ गांव भूतपुरी निवासी एक व्यक्ति ने रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी एक युवक पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस से अपनी पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव भूतपुरी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी युवक रितिक पुत्र नरेंद्र प्रजापति उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। जिसमे पीड़ित ने आरोपी को नामजद करते हुए तहरीर देते हुए आरोपी के विरूद्घ कार्रवाई कर अपनी पुत्री को बरामद किये जाने की गुहार लगाई है। उधर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी युवक रितिक के विरूद्घ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र आरोपी को जेल भेजा जायेगा।