
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।अफजलगढ़ ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर स्थित गांव भूतपुरी में अंग्रेजी शराब की दुकान के समीप एक बाइक सवार 45 वर्षीय व्यक्ति खंभे से जा टकराया जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को पुलिस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल पत्नी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है। शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव सादनगर निवासी 45 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र नत्थू सिंह अपनी पत्नी बिंतेस उम्र 40 वर्ष के साथ अपनी बाइक से उत्तराखंड के काशीपुर में चैती मेला देखने के लिए जा रहा था कि जैसे ही उसकी बाइक भूतपुरी में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के समीप पहुंची तो सामने खड़े बिजली खंभे से बाइक जा टकराई। जिसमें बाइक सवार सुरेंद्र सिंह उम्र 45 वर्ष पुत्र नत्थू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी बिंतेस उम्र 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को पुलिस की मदद से सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल बिंतेस देवी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर कोतवाल मनोज कुमार सिंह,एसएसआई आशीष तोमर व हल्का इंचार्ज जीत सिंह पुंडीर सीएचसी अफजलगढ़ पहुंचे ।जहां उन्होंने घायल महिला से घटना की जानकारी ली। वहीं पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है। उधर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेजे जाने की बात कही है।