अज्ञात लोगों ने ग्राम समाज की भूमि पर खड़े क्या कुर्बानी के पेड़ काटे, रिपोर्ट दर्ज


भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर
।अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नवाबपुरा निवासी ग्राम प्रधान ने ग्राम समाज की भूमि पर खड़े लाखों रुपए के पेड़ काटने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अफजलगढ़ विकासखंड की ग्राम पंचायत तुरतपुर व गांव नवाबपुरा निवासी ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह पुत्र खूब सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मौजा बाबली अफजलगढ़ में ग्राम मुरलीवाला निवासी संजय राणा से फोन पर सूचना मिली कि शीशम के पेड़ कट काट लिए गए हैं। प्रधान सुरेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया तो उन्हें भूमि कृषि योग्य बंजर इमारती लकड़ी के वन जंगल झाड़ी के रूप में दर्ज है। वहां पर शीशम का वन खड़ा है। ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह ने ग्राम समाज की भूमि पर खड़े लाखों रुपए के पेड़ काटने के मामले में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज किये जाने की पुष्टि करते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही है।