
दिल्ली के एक उद्यमी कुणाल शर्मा ने 2016 में एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी, सीजन सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन एलएलपी शुरू की और भारत के अलावा 10 अन्य देशों में सेवाएं देकर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले गए।
कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबीयत से ऊंचालो यारों ये डायलॉग आपने कई फिल्मों में और अपने दोस्तों के मुंह से सुना होगा, लेकिन दिल्ली के रहने वाले कुणाल शर्मा के लिए यह सिर्फ डायलॉग नहीं है क्योंकि उनकी यात्रा वास्तव में इसे साबित कर चुकी है।
कुणाल, जिन्होंने महात्मा गांधी विश्वविद्यालय मेघालय से वीएफएक्स से स्नातक की उपाधि प्राप्त की, ने शाहदरा, दिल्ली में वर्ष 2016 में CIIGEN सॉफ़्टवेयर सॉल्यूशन एलएलपी नामक एक कंपनी की स्थापना की।
विनोद कुमार शर्मा और सुनीता शर्मा के बड़े बेटे कुणाल का जन्म 9 नवंबर 1987 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने विक्टर पब्लिक स्कूल से अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी की और बाद में अपना इंटरमीडिएट पूरा करने के लिए गवर्नमेंट बॉयज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल गए।
कुणाल की पत्नी पूजा शर्मा कहती हैं, “मेरी सास हमेशा मुझसे कहती हैँ की कुणाल को बचपन से ही कुछ अलग करने की इच्छा थी, यही कारण है कि उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग में अपना करियर चुना, यह जानते हुए कि डिजिटल दुनिया का भविष्य अच्छा होगा।”
पूजा कहती हैं, न्यूज पेपर से लेकर भुगतान तक, सब कुछ डिजिटल हो रहा है और यही उन्होंने सालों पहले मान लिया था।
कुणाल ने कंपनी की शुरुआत 6 अक्टूबर 2016 को की थी। यह कंपनी SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) बिजनेस प्रमोशनल सर्विसेज, डिजिटल मार्केटिंग और ब्रांडिंग ऑफर करती है। कंपनी के शुरुआती दिनों से ही कुणाल ने अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझना सीख लिया और विनिर्देशों के अनुसार सेवा प्रदान करते रहे।
कुणाल के क्लाइंट्स की बात करें तो बड़े-बड़े टीवी और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के अलावा डॉक्टर, उद्योगपति, ज्योतिषी, शिक्षण संस्थान भी CIIGEN SOFTWARE SOLUTION LLP की सर्विस लेते हैं।