धूमधाम से निकली मां महाकाली की शोभायात्रा, मनमोहक झांकियों ने सभी को आकर्षित किया


भास्कर समाचार सेवा
नहटौर।
दशमी के शुभ अवसर पर माँ काली की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम के साथ परम्परागत ढंग से निकाली गई।
शुक्रवार को मोहल्ला अफ़गानान स्थित चामुण्डा धाम मन्दिर से मां काली की शोभायात्रा शुरू हुई शुरू हुई। शोभायात्रा अपने निर्धारित मार्ग पीर की चुंगी,जोशियान,एजेंसी चौराहा,मुख्य बाजार,पंचायती मन्दिर,होलियांन,धर्मशाला से होती हुई वापस मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा का मौहल्ला जोशियान पहुंचने पर मोहल्ले वासियो के साथ मिलकर फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा में काली तांडव,हनुमान नृत्य,राम लक्ष्मण, दुर्गा,राधा कृष्ण नृत्य,शंकर पार्वती,तथा अंत मे माँ काली आदि की झांकयां शामिल थी। अखाड़े में कलाकारों द्वारा हेरत अंगेज करतब दिखाना आकर्षण का केन्द्र रहा। शोभयात्रा में बैण्ड द्वारा बजाई गई धार्मिक धुनों से नगर का माहोल भक्तिमय हो गया। शोभा यात्रा में ठेले पर चल रहे हवन कुंड में सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने नारियल गोलों की आहुति दी शोभायात्रा का नेतृत्व मेला अध्यक्ष लखपत सैनी, कोषध्यक्ष चेतराम सिंह,संगरक्षक सभासद सुभाष सैनी,डा.शिंभू सैनी,महावीर सैनी,जगदीश सैनी, अनिल सैनी,सुंदर सैनी,उमेश सैनी,राजेश चन्द्रा,एमजीआर सैनी,महेंद्र सैनी,करण सिंह सैनी,जयपाल सिंह,राकेश सैनी ,विजय सिंह,राजू सैनी,मुकेश सैनी,संतराम सिंह आदि ने किया। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल पंकज तोमर भारी पुलिस बल के साथ शोभायात्रा में मौजूद रहे।