फर्जी टैंकर लुट का कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन ने किया खुलासा, चालक सहित तीन लोगों गिरफ्तार,टाटा सफारी गाड़ी बरामद


भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। थाना वेवसिटी पुलिस ने टैंकर की फर्जी का लूट खुलासा कर टैंकर चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी गाड़ी बरामद की है। कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी कि 22 मार्च को टैंकर चालक नरेंद्र पुत्र धनीराम निवासी शेरशाह थाना फरह जिला मथुरा ने थाना वेवसिटी में शिकायत दी कि टाटा सफारी गाड़ी में सवार बदमाशों ने वार्निश ओयल से भरे टैंकर को डासना स्थित पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर श्रीराम कट से आगे मुरादाबाद कट के निकट से लूट लिया । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे व सर्विलांस से मिली जानकारी आधार टैंकर लूट का षडयंत्र टैंकर मालिक ने रचा था। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि टैंकर मालिक ने टाटा सफारी के लोगों को 50 हजार रुपए में टैंकर लूट का नाटक करने के लिए सौदा तय किया था। 10 हजार रुपए एडवांस दिए थे। पुलिस ने फर्जी लुट सूचना पर चालक नरेंद्र पुत्र धनीराम निवासी शेरशा थाना फरह जिला मथुरा, उत्तम सिंह पुत्र देवो सिंह निवासी गांव द्दौणा थाना शेरगढ़ जिला मथुरा व हरिओम सिंह पुत्र देवी सिंह निवासी गांव अकबरपुर थाना छाता जिला मथुरा को गिरफ्तार किया है। उनसे घटना प्रयुक्त टाटा सफारी गाड़ी बरामद की है। इसके अलावा थाना क्रोसिग रिपब्लिक पुलिस ने दीपक उर्फ भूरा की हत्या में फरार आरोपी मुकेश पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी गली नंबर एक न्यू सैन बिहार व प्रिंस पुत्र चन्द्र पाल निवासी गली नंबर एक न्यू सैन बिहार गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। उनसे एक तमंचा, तमंचे की नाल में फंसीं एक खोखा , लोहे का दांव व मृतक की स्कूटी की टूटी नंबर प्लेट बरामद की है।