
भास्कर समाचार सेवा खेकड़ा।शनिवार को दोपहर एसपी अर्पित विजयवर्गीय औचक निरीक्षण करने के लिए चांदीनगर थाने पर पहुंच गए एसपी ने कार्यालय मे अभिलेखो के रख रखाव और साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश भी दिए अभिलेखो की जांच करते हूए लंबित विवेचना निस्तारित नही होने पर नाराजगी जाहिर की मालखाना, शस्त्रागार, हवालात आदि भी देखे और पुलिसकर्मियो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश पुलिसकर्मियो मे निरीक्षण के दौरान हड़कंप मचा रहा।
