शेमगार्डेनिया इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर।बेहट गांव मीरगढ़ स्थित शेमगार्डेनिया इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुतियों सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही। वक्ताओं ने बच्चो की सरहाना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रविवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक अशोक अग्रवाल ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव के आयोजन का मकसद बच्चों को शिक्षा के साथ ही कला और संस्कृति से जोड़ना भी है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने में मददगार साबित होते स्कूल की प्रधानाचार्या असमा खान ने ने कहा कि स्कूल शिक्षा के मंदिर होते हैं जहां शिक्षक बच्चों को शिक्षित करते हुए सक्षम राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सफलता का एक मात्र रास्ता है। शिक्षित बच्चे ही देश को विकासशील व सुदृढ़ बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान शेमफोर्ड स्कूल की प्रधानचार्य नीरजा सिंह, नीलिमा शर्मा, नेहा जयसवार, शिखा जैन, खुश्बू, नूर, ऐमल, यामिनी, नसरा अनुज कुमार व सौरभ कुमार के अलावा दीपक शर्मा, शैंकी अरोड़ा,अभिमन्यु राणा सहित सीरत अरोड़ा, रावी शर्मा, तेजस्वी चौधरी छात्र शामिल रहे।