
भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। गाजियाबाद में कमिश्नरेट लागू होने पर भी कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन में बदमाशों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है। बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बाइक बदमाशों ने घर में घुसकर बिजली विभाग के ठेकेदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर गंभीर घायल कर दिया। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।घटना की सूचना मिलने पर कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार एसीपी निमिष पाटिल व थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए। जानकारी के अनुसार गांव उखलारसी निवासी 40 वर्षीय नवीन भारद्वाज पुत्र नरेंद्र भारद्वाज बिजली विभाग में ठेकेदार हैं। परिवार के सदस्य रिश्तेदारी में गए थे। वह घर में मकैनिक से सीसीटीवी कैमरे ठीक करा रहा था। तभी अचानक तीन बदमाशो ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । वह जान बचाने के लिए घर अंदर भागा। गोली लगने से वह गंभीर रूप घायल हो गया। इसी बीच बदमाश फरार हो गए। ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज से ग्रामीण उस ओर दौड़ पड़े। नवीन भारद्वाज को गंभीर हालत में गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार एसीपी निमिष पाटिल व थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है। कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार ने बताया कि बदमाश बाइक से आए थे। नवीन भारद्वाज बिजली विभाग में ठेकेदार हैं। उसके दो गोलियां लगी है। परिजनों ने नवीन भारद्वाज को गंभीर हालत में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की जांच कर मामले की जांच कर रही है। एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि गंभीर रूप घायल नवीन भारद्वाज की अस्पताल में मौत हो गई।