पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत दो सेंटर पर गर्भवती को निशुल्क अल्ट्रासाउंड का लाभ

जल्द ही अन्य सेंटर पर जल्द होगी सुविधा उपलब्ध – डॉ संजय

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। हर महीने की 9 और 24 तारीख को सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक नई पहल की शुरुआत की गई है। सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाली गर्भवती महिलाओं को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विशेष चिन्हित अल्ट्रासाउंड दो सेंटरों पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जल्द ही यह सुविधा आठ सेंटरों पर उपलब्ध होगी। यह जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और आरसीएच नोडल डॉ बीएल संजय ने दी।
डॉ संजय ने बताया कि प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत अभी जिले के जसवंतनगर और भरथना ब्लॉक के दो अल्ट्रासाउंड सेंटर (यह सेंटर स्वास्थ्य विभाग से लिंक है) पर यह सुविधा उपलब्ध है। केवल स्वास्थ्य विभाग में सूचीबद्ध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ही ई-वाउचर के जरिए गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड होगा।
जसवंतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुशील ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाली महिलाओं को निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा हमारी सीएचसी पर दी जा रही है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद जिन महिलाओं का अल्ट्रासाउंड करवाना होता है। उसके लिए ई-वाउचर बनाकर गर्भवती के मोबाइल पर भेजा जा रहा है। यह बारकोड एक महीने तक मान्य रहेगा। जब महिला निजी केंद्र पर अल्ट्रासाउंड कराने जाएगी तो बारकोड दिखाएगी। इसके बाद सेंटर पर बारकोड स्कैन किया जाएगा। इससे जांच का पैसा सीधे केंद्र संचालक के खाते में पहुंच जाएगा और महिला अपना अल्ट्रासाउंड करा सकेगी। उन्होंने बताया कि जसवंतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब तक 49 महिलाओं को ई-वाउचर सुविधा दी गई है।

भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित ने बताया कि इस सुविधा से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को इस सुविधा से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि पिछले माह वर्तमान सीएचसी से 10 महिलाओं को ई- वाउचर की सुविधा दी गई।
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता सीपी सिंह ने बताया कि सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य इकाई पर 9 व 24 तारीख को मनाए दिवस के तहत स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ अथवा एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा गर्भवती की समस्त प्रसव पूर्व जांच करवाई जाती हैं इसी क्रम में गर्भवती को जरूरत के अनुसार खून की जांच व अल्ट्रासाउंड भी लिखा जाता है स्वास्थ्य इकाई पर मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने के कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा अभी दो सेंटर पर चल रही है लेकिन आठ अल्ट्रासाउंड सेंटर के नाम राज्य स्तर पर प्रस्तावित कर भेजे जा चुके हैं जल्द ही विशेष प्रक्रिया पूरा करते हुए इन सेंटरों की आईडी जनरेट कर दी जाएगी तब यह सुविधा अन्य ब्लॉकों की स्वास्थ्य इकाइयों पर भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में लगभग 130 गर्भवती महिलाओं का नाम,पता, मोबाइल नंबर लेकर ई- वाउचर बनाकर मोबाइल पर मैसेज किया जा चुका है।
जसवंतनगर निवासी गर्भवती गीता ने बताया कि मैं जसवंतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य परीक्षण कराने गई तब मुझे निशुल्क अल्ट्रासाउंड के संदर्भ में जानकारी दी गई जिसके बाद मेरे फोन पर एक मैसेज आया (ई-वाउचर)जिसके बाद कुंज अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जाकर मेरा निशुल्क अल्ट्रासाउंड हुआ।
भरथना निवासी रश्मि ने बताया कि सीएचसी पर दिखाने के बाद मेरे फोन पर अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए एक मैसेज आया जिसके बाद मैंने 12 मार्च को सिंधी यूएसजी सेंटर पर जाकर निशुल्क अल्ट्रासाउंड कराया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हम गर्भवती महिलाओं के लिए निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा की पहल बहुत ही सराहनीय है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें