
भास्कर समाचार सेवा हापुड़। थाना पिलखुवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान विद्युत तार चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से विभिन्न जनपदों से चोरी किया गया 09 बण्डल विद्युत तार, तार काटने के उपकरण, घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप व अवैध असलहा बरामद किया है।
थाना प्रभारी विनोद पांडे ने बताया कि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान विद्युत तार चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोर नरेन्द्र उर्फ मोदी पुत्र रामभूल, सहजान उर्फ फहजान पुत्र नसीम, शाहबुद्दीन उर्फ साबू पुत्र यासीन वारिस पुत्र मेहरवान को धौलाना कट के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से जनपद मेरठ, बुलन्दशहर व हापुड से चोरी किया गया 09 बण्डल विद्युत तार, तार काटने के उपकरण, घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप व अवैध असलहा बरामद हुआ है। उन्होने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के विद्युत तार चोर हैं, जिन पर जनपद मेरठ, बुलन्दशहर व हापुड में विद्युत तार उपकरण चोरी के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। उन्होने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ करने बताया कि हम चारो साथी अपनी बुलेरो पिकअप में घूमते फिरते जनपद हापुड़, बुलन्दशहर, मेरठ के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली का तार व ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करके इसी गाड़ी से ले जाकर दिल्ली शीलमपुर में कवाड़ी को बेचते है। इसी कटर व आरी से बिजली के तार काटते है। रिंच व पाना से ट्रांसफार्मर को खोलकर तेल चोरी कर लेते है। चोरी किये ट्रांसफार्मर के तेल को हम चलते फिरते कबाडी को बेच देते है।