महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के तहत होगा कवि सम्मेलन

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
जैन समाज के तत्वावधान में जैन नगर स्थित जैन स्थानक पार्क में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। जिसमें देश के प्रसिद्ध कवि काव्य पाठ करेंगे।

एसएस जैन सभा के दानिश जैन ने बताया, कवि सम्मेलन के संयोजन का दायित्व प्रसिद्ध वीर रस के कवि एवं हास्य मंच संचालक कवि सौरभ जैन सुमन को दिया गया है। कार्यक्रम में यूपी में बाबा फेम सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ. अनामिका जैन अम्बर काव्यपाठ करेंगी। लपेटे में नेता जी फेम गौरव चौहान, गीतकार शिखा दीप्ती, 3 बार राष्ट्रपति से सम्मानित हो चुके बाल कवि डॉ. आदित्य जैन एवं लाफ्टर फेम विनोद पॉल काव्य पाठ करेंगे। कार्यक्रम रात्रि 8.30 बजे शुरू होगा। इस कार्यक्रम की विशेषता ये रहेगी कि स्थानक में उपस्थित जैन मुनि संघ भी इस कार्यक्रम को लाइव सुनेंगे। कार्यक्रम स्थल पर दो मंच लगाए गए हैं, एक पर कवि एवं दूसरे पर मुनीजन विराजमान होंगे।