

भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद।
थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र दिलशाद एक्सटेंशन में एक सोसाइटी की पार्किंग से हौंडा शाइन बाइक चोरी हो गई। चोरी की वारदात उसी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जानकारी के अनुसार सुशील कुमार शर्मा टीचर है जो बी-19 एफ-1 फ्लैट में परिवार के साथ रहते हैं। इस सोसाइटी की पार्किंग मैं खड़ी उनकी बाइक होंडा शाइन यूपी 14 सी डी 9335 चोरी हो गई। जब उन्होंने पार्किंग में आकर अपनी कार को तलाश किया तो वह वहां नहीं थी इसके बाद उन्होंने अपनी बाइक को आस पास में तलाश किया। बाद में जब सीसीटीवी कैमरे देखा तो पता चला कि एक चोर हेलमेट हाथ में लेकर इधर उधर देख रहा है और कुछ देर बाद उनकी बाइक को सुबह 8:45 बजे के करीब चोरी करके ले जाता हुआ वे पाते हैं।
स्थानीय पुलिस को लिखित में चोरी की वारदात की शिकायत की गई है।