
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक परिवर्तकों के जांच एवं अनुरक्षण कार्य हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए है।
प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी ने ट्रासंफार्मरों की क्षतिग्रस्ता पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए सभी वितरण खण्डों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए है। इस अभियान का उद्देश्य परिवर्तकों की अतिभारिता, अनबेलेन्सिंग, अर्थिंग, तेल आदि की जांच किया जाना है। प्रबन्ध निदेशक ने कहा, यह अभियान तत्काल प्रभाव से पूरे ग्रीष्म ऋतु में प्रभावी रहेगा। ग्रीष्म काल में परिवर्तकों की जांच एवं अनुरक्षण कार्यों के अभाव में ट्रासंफार्मर बार-बार क्षतिग्रस्त होते है, जिससे विद्युत आपूर्ति प्रभावित होती है। जिसको दृष्टिगत करते हुए प्रबन्ध निदेशक ने समस्त 14 जनपदों के वितरण खण्डों को निर्देशित किया है कि परिवर्तकों की क्षतिग्रस्ता को रोकने हेतु उपकेन्द्रवार प्रतिदिन परिवर्तकों की जांच एवं अनुरक्षण कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे कि ग्रीष्म काल में उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।