बाल श्रम रोकने के लिए करें आवश्यक कार्यवाही: डीएम

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में बाल संरक्षण गृह में विभिन्न व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बाल संरक्षण गृह में मेन्टीनेन्स कार्य, टाईलीकरण, साफ-सफाई तथा जगह का सही उपयोग करने हेतु निर्देशित किया।

बाल संरक्षण गृह में टीवी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, जिस पर एजुकेशनल चैनल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा सके। सभी बच्चों को टाइपिंग सिखाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी संरक्षण गृहों के लिए ऐप बनाने के लिए कहा ताकि, उनकी आवश्यकताओं की वस्तुओं को दान द्वारा प्राप्त किया जा सके। सम्प्रेक्षण गृह में फोगिंग, एन्टी लार्वा दवाओं के छिड़काव तथा साफ-सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए। कहा कि माह में दो बार मेडिकल टीम को बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए भेजा जाना सुनिश्चित किया जाए। हर बाल गृह में एनजीओ के माध्यम से बच्चों की काउन्सिलिंग की व्यवस्था की जाए। एडाप्शन कार्यक्रम की स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी से पिछले एक साल में आए हुए बच्चे तथा उनको कहां-कहां भेजा गया कि जानकारी प्राप्त की गयी। इस अवसर पर एसपी क्राईम अनीत कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, बीएसए विश्वदीपक त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।