
भास्कर समाचार सेवा साहिबाबाद। पप्पू कॉलोनी के निवासी पंकज तेजानिया द्वारा आर.टी.ई अधिनियम के तहत 87 बच्चों के दाखिले पहली लक्की ड्रा में कराए गए
समाजसेवी व कांग्रेस नेता पंकज तेजानिया ने बताया कि में यह कार्य 2016 से कर रहे हैं हर वर्ष लगभग 150 बच्चों के के दाखिला आसपास के निजी स्कूलों में कराता हूं गरीब दलित बच्चों को ढूंढ कर आसपास की कॉलोनियों के सभी बच्चों के दाखिले कराता आ रहा हूं और यह कार्य हमेशा करता रहूंगा कोई भी गरीब या दलित बच्चा शिक्षा के लिए वंचित ना रह जाए यही मेरा तात्पर्य है और मैं भविष्य बच्चों को मजबूत करेगे