कैंसर के खिलाफ जंग में जुटे देशभर के 500 से ज्यादा स्पेशलिस्ट

देशभर के पांच सौ से ज्यादा ऑन्कोलॉजिस्ट हुए शामिलकैंसर के इलाज को लेकर की गई विभिन्न पहलुओं पर चर्चा

भास्कर समाचार सेवा गाजियाबाद: कैंसर के खिलाफ जंग में गाजियाबाद के वैशाली स्थित मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर ने एक बड़े इवेंट का आयोजन किया, जिसमें देशभर के ऑन्कोलॉजिस्ट यानी कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टरों ने हिस्सा लिया. कैंसर के खिलाफ आयोजित इस कॉन्फ्रेंस ‘ONCO-CON 2023’ में ‘कैंसर के खिलाफ मिलकर लड़ाई’ विषय पर फोकस किया गया.

कॉन्फ्रेंस में देशभर के पांच सौ से ज्यादा लीडिंग ऑन्कोलॉजिस्ट शामिल हुए. ये डॉक्टर विशेषकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश से आए जिन्होंने कैंसर के अलग-अलग मामलों पर चर्चा की, साथ ही कैंसर के इलाज के लिए सभी तरह के डिजीज मैनेजमेंट ग्रुप (DMGs) पर भी बात की ब्रेस्ट कैंसर से लेकर बोन मैरो कैंसर, ब्रेन कैंसर, गाइनी कैंसर, यूरोलॉजी कैंसर, मस्कुलोस्केलेटल कैंसर, सिर व गर्दन का कैंसर, पीडिएट्रिक कैंसर, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर और थोरासिक कैंसर पर बात की. इन विषयों पर विशेषज्ञों की चर्चा से उन डॉक्टरों को फायदा पहुंचा जो मरीज की प्राइमरी केयर में शामिल रहते हैं, उन्हें लीडिंग कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से बेहतर इलाज के लिए काफी कुछ आइडियाज मिले.

डॉक्टर हरित चतुर्वेदी ने इस बारे में बताया, ‘’एक वक्त वो था जब कैंसर का नाम आते ही मरीज की जिंदगी को खत्म मान लिया जाता था. लेकिन आज वक्त बदल गया है और हम लोग अब कैंसर को हरा चुके लोगों की सक्सेस स्टोरीज पर चर्चा कर रहे हैं जिसमें लोगों को कैंसर होने के बाद भी नया जीवन मिला है. पिछले कुछ वर्षों में मेडिकल साइंस के क्षेत्र में हुई तरक्की के चलते ही ये सबकुछ मुमकिन हुआ है. साथ ही कैंसर के खिलाफ जंग में हम देश के लीडिंग ऑन्कोलॉजिस्ट को एक साथ लाने में सफल हुए हैं.’’

डॉक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा ONCO-CON 2023 आयोजित करने पर हम लोग बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. हर साल कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को एक साथ मिलकर इस लड़ाई को लड़ने की आवश्यकता है ताकि मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज दिया जा सके और उनके जीवन का बचाव किया जा सके. इस कॉन्फ्रेंस में देशभर के सीनियर ऑन्कोलॉजिस्ट पहुंचे हैं जिन्होंने एक मंच से कैंसर के खिलाफ अलग-अलग पहलुओं पर अपनी विशेष राय दी है और ट्रीटमेंट मेथड्स पर बात की है. निश्चित ही, ये पहल मेडिकल फील्ड से जुड़े लोगों के लिए कैंसर के इलाज में मददगार साबित होगी।