
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। दूसरे लीग मैच में बिजनौर स्टेडियम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जोकि सही साबित हुआ, मुरादाबाद की टीम 27 ओवर में 117 रन बनाकर आल आउट हो गई, जिसमे संजू सैनी ने 28 रन और अर्शिल ने 21 रन का योगदान दिया।बिजनौर के कैफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट प्राप्त की, आरिश ने 2 विकेट लिए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बिजनौर ने आसानी से 2 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जिसमे आदर्श ने 72 एवम आदित्य ने 36 रनो की नाबाद पारी खेली, मैन ऑफ द मैच बिजनौर के कैफ को दिया गया। टूर्नामेंट के आयोजक अहमरूद्दीन ने बताया कि कल का मैच मुरादाबाद और नजीबाबाद के बीच सुबह 9,30 पर खेला जायेगा।इस मौके पर आयोजक अवीनीश अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। आज इस मौके पर केशव,शाहिद, तनवीर पहलवान, मेहताब, मोहसिन अफसर आदि मौजूद रहे। अंपायरिंग अनुल हक और अहमद ने की जबकि स्कोरर विशु रहे।