
जानीखुर्द पुलिस ने 4.60 कुन्टल सरिया किया बरामद
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।जानीखुर्द थाना पुलिस द्वारा ट्रक से सरिया चोरी करने वाले 02 चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी किया गया 4.60 कुन्टल सरिया बरामद हुआ।
थानाध्यक्ष राजेश काम्बोज ने बताया, पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर गंगनहर पटरी पर स्थित सैनी ढाबा से ट्रक से सरिया चोरी करते हुए आबाद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम सिन्धावली थाना मन्सूरपुर जिला मुजफ्फरनगर व राजेश पुत्र हरिकिशन निवासी ग्राम भोला थाना जानी को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी का 4.6 कुन्टल सरिया बरामद हुआ।
चोरी की घटना, चोर की जुबानी
पूछताछ में आबाद ने बताया कि वह कैन्टर गाड़ी का चालक है। उत्तराखण्ड व मुजफ्फरनगर से गाड़ी में सरिया लोड करके लाता हूं, जब लोड गाड़ी का कांटे पर वजन कराते हैं, तो गाड़ी की डीजल टंकी खाली रखता हूं और रास्ते में सैनी ढाबे पर गाड़ी रोकता हूं, जहां पर मैं तथा ढाबा मालिक राजेश दोनों मिलकर गाड़ी से सरिया चोरी करके अलग रख देते हैं, ढाबा मालिक राजेश मुझे बाजार रेट से कम पैसा देता है और चोरी किये गये सरिया को आगे किसी अन्य व्यक्ति को बेच देता है, जहां पर मुझे सरिया पहुंचाना होता है, उस मालिक को धौखा देने के उद्देश्य से गाड़ी की टंकी में डीजल फुल कराकर और गाड़ी में अन्य अतिरिक्त बोझ रखकर चोरी किए सरिये के वजन की पूर्ति कर देता हूं। पहले भी कई बार गाड़ी से सरिया चोरी करके बेचा है। ढाबा मालिक राजेश ने बताया कि मैं लालच में आकर गाड़ी चालक आबाद के साथ मिलकर चोरी से सरिया उतारकर बाजार रेट से कम रेट में आगे बेच देता हूं।