आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान झुलसा

भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडावरा में सोमवार की देर शाम अकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रहा किसान झुलस गया।गंभीर हालत में किसान को नगर के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। क्षेत्र के गांव मंडावरा निवासी महेंद्र सिंह यादव( 60 वर्ष )अपनी पत्नी शकुंतला के साथ खेत में काम कर रहे थे। देर शाम अचानक मौसम खराब हुआ और आकाशीय बिजली कड़कने के साथ बारिश होने लगी। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी,जिसकी चपेट में महेंद्र सिंह यादव आकर गंभीर रूप से झुलस गये। शोर-शराबा सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे । आनन फानन में महेंद्र सिंह को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। गौरतलब है कि करीब 20 दिन पूर्व नगर के मोहल्ला पत्थरबाड़ा स्थित एक मकान की छत पर रखी पानी की टंकी पर आकाशीय बिजली गिरी थी। जिससे मकान में भी दरार आ गयी थी।